अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। बुधवार रात से हो रही बारिश के बाद शनिवार को कुछ राहत रही। कुछ देर तक धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली तथा गुनगुनी धूप में बैठकर धूप का आनंद लिया।
बुधवार की रात से मौसम में बदलाव होने के साथ ही बारिश भी शुरू हो गई थी। लगातार हो रही बारिश के चलते ठंड बढ़ गयी थी। शनिवार को बारिश से राहत मिली। शनिवार को भी सूर्य भगवान बादलों के साथ लुका-छिपी का खेल चलता रहा। धूप छांव का खेल चलता रहा। दोपहर में मौसम लगभग साफ ही रहा। दिन में कुछ समय के लिए निकली धूप का लोगों ने आनंद लिया। लोग धूप में बैठकर राजनैतिक चर्चाओं में मशगूल दिखे। बारिश थमने से किसानों ने भी राहत की सांस ली है। अधिक बारिश होने पर फसल में नुकसान होने का अंदेशा था। वहीं, दो दिन की बारिश के बाद बाजार में भी लोग खरीददारी के लिए निकले। जिससे जहां दो दिन दुकानों पर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा था। वहीं शनिवार को बाजार में हलचल दिखाई दी। अपरान्ह से एक बार फिर मौसम ने करवट ली तथा आसमान में बादल छाने के कारण धूप समाप्त हो गयी तथा ठंड बढ़ गयी।