जालौन

झंडा चैराहे पर राधेश्याम की प्रतिमा लगाये जाने की मांग

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। नगर के मुख्य बाजार में स्थित ऐतिहासिक झंडा चैराहा के सुदंरीकरण के साथ ही झंडा चैराहे पर समाजसेवी व पूर्व पालिकाध्यक्ष राधेश्याम इटहिया की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग नगरवासियों ने की है।
नगर के मुख्य बाजार बैठगंज में झंडा चैराहा स्थित है। झंडा चैराहे का नगर पालिका द्वारा सौंदर्यीकरण कराया जाना है। झंडा चैराहे के सौंदर्यीकरण को देखते हुए नगरवासियों ने झंडा चैराहे पर पूर्व पालिकाध्यक्ष के साथ ही समाजसेवी व समाजसुधारक रहे राधेश्याम दीक्षित इटहिया की प्रतिमा स्थापित कराए जाने की मांग की है। नगर के अशफाक राईन, प्रदुम्न दीक्षित, मोहमद अयूब आदि ने मांग की है कि नगर के विकास के लिए राधेश्याम दीक्षित इटहिया का काफी योगदान रहा है। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर लेागों को व्यवसाय स्थापित करने के लिए दुकानों का निर्माण कराया ताकि उनकी रोजी रोटी चल सके। इसके अलावा नगर के विकास के लिए उनका काफी योगदान रहा है। नगर के प्रति उनके योगदान को देखते हुए झंडा चैराहे के सुंदरीकरण के साथ ही झंडा चैराहे पर पूर्व पालिकाध्यक्ष राधेश्याम इटहिया की प्रतिमा स्थापित कराई जाए। ताकि नगर की युवा पीढ़ी को समाज के प्रति उनके किए गए कार्यों के बारे में पता चल सके और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके।

Related Articles

Back to top button