0 कान्हा गौशाला रामपुरा का औचक निरीक्षण कर जानी हकीकत
रामपुरा (जालौन)। शनिवार को आदर्श नगर पंचायत रामपुरा में निनावली रोड पर स्थित कान्हा गौशाला का शनिवार को एडीएम पूनम निगम ने औचक निरीक्षण कर गौशाला की जमीनी हकीकत जानी।
बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपद में बनी गौशाला की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं। उसी क्रम में एडीएम पूनम निगम शनिवार को कान्हा गौशाला पहुंचने सर्वप्रथम गोवंश को मिलता वाला खाद्यान देखा। गायों को पीने के लिए पानी की व्यवस्था देखी। सर्दी के मौसम में गायों को सर्दी से बचने के लिए व्यवस्था को देखा। चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सर्दी से बचाव के लिए उनके द्वारा गौशाला में जलाऊ लकड़ी का प्रबंध पहले ही किया जा चुका हैं। गायों के बाड़े में सर्दी से बचाव के लिए गर्म हीटर लगाये गये हैं। बाड़ो के दोनों तरफ तिरपाल की व्यवस्था की गई हैं, जिससे रात के समय गायों को सर्द हवाओं से बचाया जा सके। वर्तमान में कान्हा गौशाला में 250 के लगभग गौवंश गौशाला में मौजूद हैं। जिनके खाने के लिए भूसा, बाजरा, खर आदि का भंडारण किया हुआ हैं। गायों का समय समय पर पशु चिकित्सक डॉ. सुरेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा परीक्षण किया जा रहा हैं। गायों का टीकाकरण भी समय से किया जा रहा हैं। एडीएम ने गौशाला की व्यवस्था को देखकर चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह के द्वारा किये जा रहे गौशाला के कार्य की प्रशंसा की तथा सुझाव दिया कि नगर के आसपास अगर आवारा गाये घूम रही हो तो उनको भी गौशाला में लाने का प्रयास किया जाये तथा अपनी तरफ से 500 रुपए देकर गौवंशों को मिलने वाले पोष्टिक आहार में खर्च करने को कहा। औचक निरीक्षण में एडीएम पूनम निगम, चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह, अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार, रामपुरा पशु अस्पताल के डॉक्टर कुशवाहा तथा गौशाला के कर्मचारी मौजूद रहे।
एमआरएफ सेंटर व कूड़ा डंपिंग ग्राउंड अच्छी पहलःपूनम
रामपुरा। कान्हा गौशाला के समीप बन रहे एमआरएफ सेंटर तथा कूड़ा डंपिंग ग्राउंड का भी एडीएम पूनम निगम द्वारा निरीक्षण किया गया। कूड़ा डंपिंग ग्राउंड को देखकर एडीएम ने कहा कि ये नगर पंचायत द्वारा बहुत ही बढ़िया कार्य कराया जा रहा हैं। पूरे नगर का कूड़ा एक जगह एकत्रित होने से नगर में बीमारियां नहीं पनपेगी। वर्तमान कोरोना जैसी बीमारियों से बचाव हो सकेगा। एडीएम ने चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह से कहा कि जल्द से जल्द एमआरएफ सेंटर तथा कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में बेला चमेली के पौधे लगाये जिससे यहाँ दुर्गंध न फैले। चेयरमैन ने एडीएम को बताया कि जल्द ही कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में कूड़े से खाद बनाई जायेगी तथा एमआरएफ सेंटर में खराब पॉलीथिन का से प्लास्टिक के दाने बनाकर बेचे जायेंगे। जिससे कूड़े से निजाद भी मिलेगी साथ ही नगर पंचायत की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी।
फोटो परिचय—-
गौशाला का निरीक्षण करती एडीएम पूनम निगम।