अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। इंटरमीडिएट की छात्रा घर से हुई लापता। पिता ने लगाया छात्रा की सहेली के भाई पर भगा ले जाने का आरोप। पिता की शिकायत पर पुलिस ने चाचा भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र की निवासी इंटरमीडिएट छात्रा 13 दिसंबर से लापता हैं। छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री नगर के एक इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की छात्रा है। उसकी एक सहेली चैधरयाना निवासी है जिसका उसके घर पर तथा पुत्री का उसके घर आना जाना होता था। पिता ने आरोप लगाया है कि छात्रा की सहेली का भाई अभिषेक अपने चाचा कमलेश उनकी नाबालिग पुत्री को भगा ले गया है। घटना के बाद से आरोपित युवक व नाबालिग की तलाश की जा रही थी। नाबालिग के न मिलने पर पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक व उसके चाचा पर नाबालिग को भगा ले जाने का मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है दोनों की तलाश की जा रही है।