
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। ब्लॉक क्षेत्र निवासी कॉर्डियोलॉजी विभाग में तैनात डॉक्टर ने छोटे से चीरे से सर्जरी कर दिल की सर्जरी करने में सफलता पाई है। उनकी इस सफलता पर कानपुर देहात क्षेत्र से विधायक सरेंद्र मैथानी ने डॉक्टर डॉ. संदीप गौतम को सम्मानित किया।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम रूरा मल्लू निवासी डॉ. संदीप गौतम कार्डियोलॉजी विभाग कानपुर में तैनात हैं। कानपुर देहात के गुजैनी निवासी 19 वर्षीय युवती का चयन एयरफोर्स में हुआ था। जब उसका मेडिकल परीक्षण हो रहा था। तब जांच में पता चला कि युवती के ह्नदय में पैदायशसी छेद है। इस छेद को डिवाइस द्वारा बंद करने की कोशिश की गई। लेकिन छेद बड़ा होने की वजह से उसका ऑपरेशन नहीं हो सका। बड़े ऑपरेशन द्वारा उसका छेद बंद किया जाना था। लेकिन इसके लिए काफी रुपयों की आवश्यकता पड़ रही थी। जिसके बाद युवती के परिजनों ने क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी से संपर्क कर समस्या बताई। विधायक ने ऑपरेशन को लेकर डॉ. संदीप गौतम से चर्चा की और मुख्यमंत्री असाध्य रोग योजना के तहत युवती के निशुल्क इलाज की व्यवस्था कराई। सभी तैयारियों के बाद डॉ. संदीप ने छोटे से चीरे से सर्जरी की। इस सर्जरी में हड्डी नहीं काटनी पड़ती है, और छाती के दाहिनी ओर से ऑपरेशन किया जाता है। यह सर्जरी विश्वस्तरीय सर्जरी में आती है। युवती के ऑपरेशन के बाद युवती स्वस्थ है। इसके लिए कानपुर देहात क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने डॉ. संदीप गौतम को सम्मानित किया है। उनके इस ऑपरेशन और सम्मान पर क्षेत्र. के लोगों ने खुशी का इजहार किया है।



