
बबलू सेंगर माहिया खास
जालौन। युवक द्वारा बहला फुसलाकर युवती को भगा ले जाने की शिकायत पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 24 वर्षीय बेटी बीती सात नवंबर को घरा पर ही थी। दोपहर में वह घर के बाहर गया था। कुछ समय बाद जब वह लौटकर वापस आया तो बेटी लापता था। दो दिन तक उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद जानकारी लगी कि उनकी बेटी को मोहल्ला चौधरयाना निवासी किशन अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जिसे कुछ लोगों ने उरई की ओर जाते हुए देखा था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



