
बबलू सेंगर माहिया खास
जालौन। लगभग एक सप्ताह से पति के लापता होने की सूचना पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ,
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी देवकुंवर देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति तुलाराम प्राइवेट बस में इंचार्ज की ड्यूटी करते हैं। बीती दो नवंबर को बस उरई में खड़ी करके रात में वह गांव आ गए थे। गांव के बस स्टैंड पर वहां पहले से ही मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया था और उनसे विवाद करते हुए धमकी दी थी। इसकी जानकारी जब उसको हुई तो उसने बस स्टैंड पर जाकर देखा भी था। लेकिन वहां कोई नहीं मिला। जिसके से वह पति की तलाश कर रही है, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। महिला ने पति की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।



