
बबलू सेंगर माहिया खास
जालौन। रंजिश के चलते मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिटारा निवासी बृजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही रमेश व वीरेंद्र उसके परिवार से रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते अक्सर विवाद करते रहते हैं। कई बार समझााने की कोशिश की है। लेकिन समझने को तैयार नहीं है। पीड़ित ने बताया कि रविवार की सुबह वह घर के बाहर गाली, गर्लौज कर रहे थे। मना करने पर मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दज कर ली है।



