
बबलू सेंगर माहिया खास
जालौन। प्लॉट पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा किए जाने एवं रोकने पर महिला के साथ झगड़ा करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा निवासी उमा देवी ने पुलिस को बताया कि उनका गांव में एक खाली प्लॉट पड़ा है। इस खाली पड़े प्लॉट पर गांव के ही विनोद व ऋषभ अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा करना चाहते हैं। जब उसने उन्हें ऐसा करने से रोका तो वह गाली, गलौज करते हुए झगड़े पर आमादा हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।



