
सत्येंद्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। जालौन में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई है। उरई तहसील क्षेत्र के हरदोई गूजर गांव में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर गांव के दबंगों ने अवैध रूप से दुकानें बना ली थीं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद डीएम ने टीम गठित कर बुलडोजर से अतिक्रमण हटवाया। शनिवार को यह कार्रवाई प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। अवैध कब्जे को हटाने के लिए पहले भी नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। अब प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया है।
प्रशासन ने अवैध कब्जे को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया। इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया है। ग्रामीणों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अतिक्रमण की शिकायत की थी। ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने कार्रवाई करते हुए टीम गठित की थी। प्रशासन नियमित रूप से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगा। अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



