
बबलू सेंगर माहिया खास
जालौन। घर के अंदर रजाई बना रहे कारीगर के घर लाइसेंसी रिवॉल्वर व राइफल लहराते हुए कुछ लोग आ धमके और घर के अंदर घुसकर कारीगर की पिटाई कर उसे ले जाने लगे। उसी समय मोहल्ले के लोगों के आ जाने पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस सभी को पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां उनसे पूछतांछ चल रही है। वहीं, पीड़ित की तहरीर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जिला कासगंज थाना सुरपुड़ा क्षेत्र के ग्राम नगला भुजपुरा निवासी बृजकिशोर रजाई बनाने का काम करता है। सर्दियों के सीजन में वह मोहल्ला सहावनाका में किराए पर मकान लेकर यही रजाई बनाने का काम कर रहा था। रविवार की दोपहर वह घर में रजाई बना रहा था। तभी वहां कोतवाली इटावा क्षेत्र के मोहल्ला मुड़िया शिवनारायण निवासी दौलत, पंकज, सुनील व उदयवीर कार से आ गए। उन्होंने कार से लाइसेंसी रिवॉल्वर व राइफल निकालकर उन्हें लहराते हुए कारीगर बृजकिशोर ने पुलिस को बताया कि चारों लोग जबरन उसके कमरे में घुस गए और उसके साथ मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं उसे वह उसे अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगे। शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए और उन्होंने जब कुछ लोगों को कारीगर को ले जाते हुए देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस चारों आरोपियों को पकड़कर कोतवाली ले गई। जहां उनसे पूछतांछ चल रही है। वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस बाबत सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए इटावा पुलिस को लिखा जा रहा है। साथ ही घटना में प्रयुक्त कार को भी सीज किया गया है।



