
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। बिजली घर में आई खराबी के कारण नगर की बिजली आपूर्ति सुबह ढाई घंटे ठप रही। इसके बाद भी लुका-छिपी का खेल चलता रहा है। बिजली आपूर्ति ठप होने से पेयजलापूर्ति भी बाधित हुई। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
उरई मार्ग पर स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र में रखे 20 एमवीए के ट्रांसफार्मर से अचानक तेल का रिसाव होने लगा और केबिल में गडबड़ी आ गई। बिजली घर में आई खराबी के कारण सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर साढ़े 12 बजे तक नगर की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। बिजलीघर के मुख्य ट्रांसफार्मर में खराबी आने के कारण नगर के तीनों फीडर बंद करके उन्हें ठीक कराने का काम किया गया। अवर अभियंता नवीन कुमार की निगरानी में बिजली कर्मचारी सामीर अली, सुरेश कुमार ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद नगर की बिजली आपूर्ति सुचारू कराई। दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे जब मरम्मत का काम पूरा हुआ तब बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी। बिजली आपूर्ति बंद रहने से इस दौरान में नगर की जलापूर्ति भी बाधित रही। दोपहर साढ़े 12 बजे बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद भी लुका-छिपी का खेल चलता रहा जिसके कारण बिजली आने के बाद भी नगर के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी। अवर अभियंता नवीन कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर में अचानक तेल का रिसाव के कारण बिजली आपूर्ति में व्यवधान आ गया था जिससे बहाल कर दिया गया है।



