
जालौन(उरई)। खेत में रखे पाइप को उठाने से मना करने पर विपक्षी ने किसान की पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनुआं निवासी शंकर ने पुलिस को बताया कि उनके खेत पर सिंचाई के लिए पाइप रखे थे। जब वह घर पर थे तभी गांव के ही बृजेश कुमार ने पाइप उठाकर अपने खेत में लगा लिए। रविवार की सुबह जब वह खेत पर पहुंचे तो पाइप के बारे में पूछतांछ की और बृजेश को पाहप उठाने से मना किया। इसी को लेकर बृजेश ने गाली, गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी और पास में रखे इंजन का हैंडल उसके सिर पर मार दिया। जिसमें उसे चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



