
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। दुकानदार के रात में घर जाते समय कुछ लोगों पर उसके साथ पिटाई कर दी। पीड़ित ने विवाद के दौरान साढ़े तीन लाख की रोकड़ से भरा झोला गायब होने का भी आरोप लगाया। तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भवानीराम निवासी कपिल कुमार पटेल ने पुलिस को बताया कि वह सब्जी मंडी के सामने दुकान किए है। रविवार की रात वह अपनी दुकान बंद करके भाई पियूष के साथ घर जा रहा था। उसके पास दुकान की रोकड़ का झोला भी था। जब वह घर के पास ही मोड़ पर पहुंचे तभी वहां पहले से ही घात लगाए गए कुछ लोग बैठे थे। उन्हें आता देख सभी ने जबरन दोनों भाइयों को रोक लिया और तमंचा दिखाकर पिटाई करने लगे। धारदार हथियार से हमला किया जिससे सिर में चोट आई है। दुकानदार ने आरोप लगाया कि उसके पास दुकान की रोकड़ रखी हुई साढ़े तीन लाख रुपये से भरा हुआ झोला भी था। उनके चिल्लाने पर जब उन्होंने आसपास के लोगों को आता हुआ देखा वह दुकान की रोकड़ का झोला लेकर वहां से भाग गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाल आनंद कुमार सिंह ने बताया कि मामला आपसी मारपीट का है। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।



