
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। जन समस्याओं के मौके पर निस्तारण के लिए तहसील सभागार में एसडीएम विनय मौर्य व सीओ शैलेंद्र बाजपेयी की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में 13 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमें तीन शिकाायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील सभागार मंे संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम विनय मौर्य व सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेयी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें 13 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पंजीकृत कराईं। जिनमें अवैध कब्जा, मारपीट, बिजली, पानी, अतिक्रमण की शिकायतें दर्ज कराई गई। जिनमें अकोढ़ी दुबे निवासी धाराजीत ने जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत दर्ज कराई। जगतपुर अहीर निवासी रेखा ने स्वयं के प्लॉट पर विपक्षियों द्वारा दरवाजा न बनाने देने एवं दरवाजा बनाने पर धमकाने की शिकायत दर्ज कराई। गढ़गुवां निवासी श्याम बाबू ने किसान सम्मान निधि न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक पांच शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग की तीन, विकास विभाग की दो, वन विभाग, बिजली व कृषि विभाग की एक-एक शिकायत पंजीकृत हुई। जबकि मौके पर राजस्व विभाग की दो व बिजली विभाग की एक शिकायत का निस्तारण किया गया। इस मौके बीडीओ गणेश कुमार, तहसीलदार अमित शेखर, नायब तहसीलदार तारा शुक्ला, नायब तहसीलदार सतेंद्र गुप्ता, गौरव कुमार, डॉ. राजीव दुबे, पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार, जे ई बिजली नवीन कंजोलिया, जई जल संस्थान आलोक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।



