देवोत्थान एकादशी के मौके श्रीसंकीर्तन सेवा समिति के तत्वावधान में निकाली गईं 5वीं संकीर्तन यात्रा

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। देवोत्थान एकादशी के मौके श्रीसंकीर्तन सेवा समिति के तत्वावधान में 25वीं संकीर्तन यात्रा निकाली गई। नगर की सड़कों पर निकाली गई यात्रा में भक्त हरि कीर्तन पर थिरकते दिखे और हरिनाम के जयकारे लगाते रहे।
शनिवार को द्वारकाधीश मंदिर परिसर से 25वीं श्रीहरिनाम संकीर्तन की यात्रा शुभारंभ हुआ। द्वारिकाधीश मंदिर में पूजन के बाद भगवान श्रीलक्ष्मी नारायण का पूजन महंत विजयरामदास द्वारा किया गया। द्वारिकाधीश मंदिर से शुरू हुए श्रीहरि कीर्तन यात्रा बड़ी माता मंदिर, भगवती मिश्रा के मंदिर से छोटी माता, बंबई वाला मंदिर, लालजी दास महंत मंदिर से आयुर्वेदिक अस्पताल में स्थित शिव मंदिर, गणेशजी मंदिर, मलंग दास बाबा मंदिर से होती हुई मोहल्ला गढ़ा में लक्ष्मी नारायण मंदिर बावड़ी वाले में पहुंची और यहां यात्रा ने विश्राम लिया। यहां पर भक्तों को फलाहार वितरित किया गया। इसके बाद श्रीहरिनाम संकीर्तन यात्रा का समापन पुरानी नझाई स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में हुआ। इस मौके पर समिति के सदस्य पीला कुर्ता, धोती, अंगवस्त्र व सदरी पहने हुए चल रहे थे साथ ही महिलाएं भी पीली साड़ी में शामिल रहीं। रास्ते में जगह जगह संकीर्तन यात्रा का स्वागत हुआ। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, सुरेश हूका, अनिल माहेश्वरी, विनोद श्रीवास्तव, इंद्रजीत सिंह गुर्जर, सोहनलाल, केसी पाटकार, अरविंद बाजपेई, मिथलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।



