अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। हरी मटर लेकर जालंधर के लिए ट्रक 3 दिन बाद भी नहीं पहुंचा। 10 टन मटर लेकर गये ट्रक के गायब होने की शिकायत ट्रांसपोर्टर ने पुलिस से की है।
नगर में संचालित खांन ट्रांसपोर्ट के कर्मचारी मुस्तकीम पुत्र मुश्ताक खांन ने बताया कि उनके खान ट्रांसपोर्ट से एक ट्रक 10 टन हरी मटर लेकर जालौन से जालंधर के लिए 7 फरवरी को निकला था। ट्रक चालक जुवैर को रास्ते के लिए 10 हजार रुपए दिये गये थे तथा उन्हें हरी मटर की फली को 8 फरवरी को जालंधर पहुंचाना था। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पास ड्राइवर जुवैर का 8 फरवरी को लगभग 12 फोन आया कि उनके पास पैसा खत्म हो गया है। इसके बाद जालंधर की पार्टी ने उसे 9500 रूपए भेज दिये। इसके बाद भी हरी मटर लेकर गया ट्रक पार्टी के पास नहीं पहुंचा है तथा चालक का फोन बंद जा रहा है। पीड़ित पुलिस को प्रत्यावेदन देकर मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।


