
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। बुढ़वा मंगल के पर्व पर मंदिरों में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के पाठ संपन्न हुए। नगर में जगह जगह प्रसाद वितरण के कार्यक्रम आयोजित हुए। बाजार बैठंगज में फाटक वाले हनुमान जी मंदिर में हवन पूजन के बाद पुराना अस्पताल मैदान में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 20 हजार लोगों ने भंडारे का प्रसाद चखा। दोपहर में शुरू हुआ भंडारा देर रात तक चलता रहा। देवनगर चौराहे पर भी प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में रामकिंकर गुर्जर, वीरेंद्र सोनी, अजीत श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, दिनेश सोनी, दीपू चतुर्वेदी, कौशल तिवारी, कमलेश सोनी, मुकेश सोनी, घनश्याम, राजू अग्रवाल, गजेंद्र सिंह, सुमित तिवारी, अतुल सोनी, धीरू साहू आदि ने सहयोग किया।



