
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। दीवार को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। महिला की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लहचूरा में किशोरी देवी की दीवार को लेकर गांव के ही जगदीश के साथ विवाद चल रहा है। महिला का आरोप है कि पड़ोसी उसकी दीवार पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी को लेकर मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा। जब विवाद नहीं सुलझा तो महिला ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी अजीत शर्मा मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस के समझाने के बाद भी जगदीश मानने को तैयार नहीं हुआ। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।



