बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। अपनी जगह पर निर्माण कार्य करा रहे व्यक्ति के साथ पड़ोसियों ने मारपीट कर धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरगांव निवासी कृष्णा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उनके पिता उदयप्रकाश अपनी जगह में निर्माण कार्य करा रहे थे। तभी वहां पड़ोसी बृजकिशोर, वेदप्रकाश व कल्लू आ गए और व्यवधान करने लगे। जब पिता ने बताया कि वह अपनी जगह में निर्माण कर रहे हैं तो वह आपत्ति क्यों कर रहे हैं। इसी को लेकर सभी ने मिलकर पिता के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बचाने गए भाई रमाकांत व मां कुसमा देवी के साथ भी मारपीट की। जिसमें उन्हें चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ितों का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।



