बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। दो दिन पूर्व किशोरी घर से 45000 रुपये नकद व सोने के आभूषण लेकर लापता हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ किशोरी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी पिता ने पुलिस को बताया कि बीती 12 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे उनकी 16 वर्षीय बेटी घर पर थी। इसी दौरान सिकरीराजा निवासी शाहनवाज उनकी नाबालिक बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। पिता ने आरोप लगाया कि बेटी अपने साथ घर में रखे 45000 रुपये नकद व सोने का मंगलसूत्र, झुमकी ले गई है। पिता ने आरोप लगाया कि बेटी को भगाने में आरोपी के परिवार के आरवानो, अजमेर, इलयास, जमील व जलील ने सहायोग किया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।



