पंडित लक्ष्मण प्रसाद पचौरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए पंडित लक्ष्मण प्रसाद पचौरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के छायादार व फलदार पौधे रोपे गए। उपस्थित सभी लोगों ने पौधों की सुरक्षा और देखभाल का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों और स्थानीय समाजसेवियों द्वारा पौधारोपण कर की गई। कार्यक्रम में लालजी प्रजापति ने कहा कि पर्यावरण को बचाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली बनाए रखने की आवश्यकता है। राजेंद्र पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि रोपे गए पौधों की नियमित देखरेख की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि वे सुरक्षित रूप से विकसित हो सकें। इस मौके पर राजेंद्र पटेल, विजय सिंह, मंगल सिंह, मानवेंद्र सिंह, कल्लू प्रजापति, जुगल किशोर, लाल बहादुर, गुलाब सिंह, गजराज सिंह, देव सिंह, भगवान सिंह, शिवराम व रामपाल पाल आदि मौजूद रहे।



