
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। राजस्थान के झांझ कस्बे में बरवाड़ा मेला में चौथ माता के दर्शन करके लौट रहे श्रृद्धालुआंे की पिकअप छिरिया सलेमपुर के पास बाइक को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खाई में चली गई। जिसमें आधा दर्जन श्रृद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी व सोनई परवई से करीब 18 श्रृद्धालु चार दिन पूर्व राजस्थान के झांझ कस्बे में बरवाड़ा मेला में गए थे। वहां सावन चौथ को उन्होंने चौथ माता के दर्शन किए। पंचमी को वह लोग मथुरा वृंदावन में दर्शन कर वह रात में ही वापस गांव लौट रहे थे। बुधवार की सुबह करीब पांच बजे उनकी पिकअप गाड़ी छिरिया सलेमपुर के आगे गिट्टी प्लांट के पास पहुंची। तभी सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में पिकअप चालक गाड़ी को संतुलित नहीं कर सका और गाड़ी बेकाबू होकर खंदक में चली गई। पिकअप के खंदक में जाने के कारण उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। हालंाकि हादसे में एक दर्जन श्रद्धालु सुरक्षित बच गए जबकि छह श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मलकपुरा छिरिया सलेमपुर चौकी प्रभारी मदनपाल मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने घटना में चुटहिल हुए अलू (60), देव प्रसाद (70), संतराम (80), अनमोल (11), हरजू (74) निवासी हरदोई व प्रभुदयाल निवासी सोनई परवई को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां देवप्रसाद की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें उच्च संस्थान रेफर कर दिया। जबकि देवप्रसाद की हालत गंभीर होने पर उन्हें उच्च संस्थान रेफर किया गया।