
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। चुर्खी रोड पर महिलाओं व छात्राओं को देखकर युवक अश्लील गाना गा रहा था और उनके नंबर मांग रहा। मौके पर पहुंची एंटी रोमियो की टीम ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
एंटी रोमियो टीम व महिला चौकी प्रभारी मधु देवी अपनी टीम कश्मीरा सागर, संगम, रेणुका व रविंद्र के साथ चुर्खी रोड पर स्थित कैलाशी देवी श्रवण कुमारी महाविद्यालय के पास एंटी रोमियो चेकिंग अभियान के साथ महिला सशक्तिकरण अभियान चला रही थी। इसी दौरान बालाजी मंदिर के पास स्थित अक्षदा गार्डन के पास खड़ा युवक महिलाओं व युवतियों को देखकर अश्लील गाने गाने गा रहा था। इतना ही नहीं उन्हें आकर्षित करने के लिए तरह तरह की स्टाइल दिखाकर उनसे मोबाइल नंबर मांगने का भी प्रयास कर रहा था। युवक की हरकतों को देखकर महिलाएं व युवतियां बचकर निकल रही थीं। जब एंटी रोमियो टीम ने युवक सचिन वर्मा निवासी भिटारा की हरकतों को देखा तो उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला पुलिस चौकी प्रभारी ने पकड़े गए आरोपी को कोतवाली लाकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले को लेकर कोतवाल अजीत सिंह ने बताया एंटी रोमियो टीम ने एक शोहदे को पकड़ा है। जिसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
,



