
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। ग्राम पंचायत कुठौंदा बुजुर्ग में सीसी सड़क को पाइप लाइन बिछाने के नाम पर खोद दिया गया। लेकिन काम पूरा होने के बाद सड़क को जस की तस नहीं किया गया। बल्कि गड्ढे भरने के नाम पर ,खानापूर्ति की गई। जिसके चलते बारिश के मौसम में गलियों में कीचड़ हो जाता है और लोगों को निकलने में दिक्कत होती है। ग्रामीणों ने खोदे गई सड़क को सीसी भरकर पक्का कराने की मांग की है।
ग्रामीण गजेंद्र सिंह सेंगर, संतराम कुशवाहा, शिवमोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, रामेंद्र सिंह आदि ने बताया कि नमामि गंगे योजना के तहत गांव में पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए गांव की सीसी सड़कों को खोद दिया गया था। सीसी सड़कों को खोदने के बाद पहले तो उन्हें भरा नहीं गया। बाद में जब ग्रामीणों ने मांग की तो सीसी सड़कें में खुदी हुई मिट्टी आदि भरकर उसे बंद कर खानापूर्ति कर दी गई। ऐसे में बारिश का मौसम आते ही यह अधूरी मरम्मत और ज्यादा परेशानियों का कारण बन गई है। मिट्टी और गिट्टी से भरे गड्ढों में पानी भर जाता है और कीचड़ जमा हो जाता है। इससे न सिर्फ लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के गिरने और फिसलने का भी खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से दर्जनों घरों के लोग प्रतिदिन निकलते हैं, लेकिन टूटी और कीचड़ से भरी सड़क उनकी राह में बाधा बन रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में खोदी गई सीसी सड़क को पुनः पक्का कराया जाए ताकि आने-जाने में दिक्कत न हो और बरसात के मौसम में गांव की सड़कों पर कीचड़ और गंदगी से निजात मिल सके।



