बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। त्योहारों को लेकर नगर में बारूद का अवैध भंडारण किया गया है। पुलिस ने औरइया मार्ग पर छापामारी कर कमरें में बारूद के अवैध भंडार को पकड़ लिया है तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
औरइया मार्ग पर बारूद के अवैध भंडार होने की सूचना कोतवाली प्रभारी अजय ब्रम्ह तिवारी को मिली। मुकबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी अजय ब्रम्ह तिवारी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह, रामवीर सिंह, अजीत कुमार की टीम ने औरइया मार्ग पर जन्नत रेस्टोरेंट के पास बने कमरे पर छापामारी की। छापामारी कर पुलिस ने बारूद को भरने के लिए गाड़ी का इंतज़ार महेश कुमार निवासी पुरानीहाट कस्बा जालौन को पकड़ लिया है तथा कमरे से 3 कागज गत्ता हवाई साट, 2 गत्ता कलर धुआं, 2 अदद कागज गत्ता मिक्स पटाखा, 1अदद गत्ता ऐअर साट व 1 गत्ता चकरी व फुलझडी बरामद हुआ है। लाइसेंस के नियमों की अनदेखी कर किये गये विस्फोटक बारुद भंडाराण के मामले में पुलिस ने बारूद व आरोपी को कोतवाली ले गयी तथा मामला दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा के नियमों को नजरअंदाज कर बारूद के अवैध भंडार पर छापामारी कर लगभग एक लाख से अधिक की बारुद पकड़ी तथा मौके से आरोपी को पकड़ लिया है तथा विधिक कार्यवाही की जा रही है।



