
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। गांव में जवारे निकालने के दौरान युवा आतिशबाजी चला रहे थे। आतिशबाजी की चपेट में आकर गांव के दो किशोर घायल हो गए। जिन्हें तत्काल सीएचसी लाया गया। जहां एक किशोर की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार में नवरात्र के अंतिम दिन गांव में महिलाएं शोभायात्रा के साथ जवारे लेकर मंदिर पर जा रही थीं। शोभायात्रा में शामिल युवा रास्ते में आतिशबाजी का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। उनके साथ बच्चे और किशोर भी थे। आतिशबाजी चलाने के दौरान एक पटाखे में आग लगाने के बाद भी जब वह नहीं चला तो बच्चे उसके पास पहुंच गए। तभी अचानक से पटाखा चल गया। पटाखे की चपेट में आकर गांव के ही अमन उर्फ छोटू (8) पुत्र नरेश वर्मा, व मयंक (6) पुत्र राहुल वर्मा घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल यूपी 112 को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से परिजन दोनों किशोरों को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। प्राथमिक उपचार के बाद मयंक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया है।



