
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने ‘घटी जीएसटी मिला उपहार’ के स्टीकर बाजार में दुकानों पर चस्पा किए। उन्होंने दुकानदारों से जीएसटी की घटी दरों के अनुसार सामान बिक्रय करने की अपील की।
भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष निशा माहेश्वरी के साथ नगर अध्यक्ष सरिता कुशवाहा, माला, लता, सोनम आदि ने नगर के झंडा चौराहा, ज्वालागंज, सब्जी मंडी आदि में अभियान चलाकर दुकानों पर ‘घटी जीएसटी मिला उपहार’ के स्टीकर चस्पा किए। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि केंद्र सरकार द्वारा घटाई गई जीएसटी दरों का लाभ उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर दिया जाए और वस्तुएं नई दरों के अनुसार ही बेची जाएं। निशा माहेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार जनता को राहत देने की दिशा में कदम उठा रही है। हाल ही में जीएसटी सुधार के तहत अधिकांश वस्तुओं पर टैक्स की दरें घटाई गई हैं, जिससे रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती हुई हैं। इस निर्णय से आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों को स्टीकर थमाए और लोगों को भी जानकारी दी कि जीएसटी की कम दरों से अब उन्हें पहले की तुलना में वस्तुएं सस्ते दाम पर मिलेंगी। साथ ही यह संदेश भी दिया कि सरकार महंगाई कम करने और आम जनता को राहत देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।



