
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। कैंथ गांव में स्थित अस्थाई गोशाला में मृत गोवंशों के अवशेष मिलने पर बिवश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी अवशेष लेकर ब्लॉक कार्यालय पहुंच गए। जहां उन्होंने नारेबाजी की और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बीडीओ के आश्वासन के बाद कार्यकर्ता शांत हुए।
मंगलवार की शाम विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों में प्रखंड अध्यक्ष कल्लू चौहान, प्रखंड मंत्री, राहुल कुशवाहा, मानवेंद्र पाल, अनुराग तिवारी, मानवेंद्र परिहार आदि मृत गोवशों के अवशेष लेकर ब्लॉक कार्यालय के बाहर पहुंच पहुंच गए। मृत गोवंश के अवशेष सड़क पर रखकर वह नारेबाजी करने लगे। पदाधिकारियों ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कैंथ में पिछले दिनों गोवंश मृत हो गए थे। गोशाला में लापरवाही के चलते गोवंश मृत हुए हैं। इन मृत गोवंशों का अंतिम संस्कार तक नहीं किया गया। उनकी अस्थियां गोशाला में ही पड़ी मिली। सचिव से बात की लेकिन कोई जबाव नहीं मिला। जिसके बाद वह ब्लॉक आए हैं। वहीं, सूचना मिलने पर बीडीओ गनेश प्रसाद पदाधिकारियों से मिले और उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी। यदि लापरवाही मिलती है। तो एक सप्ताह के अंदर संबंधित सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



