
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। अग्रवाल सेवा समिति के तत्वावधान में अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती पर्व हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के लोगों ने सपरिवार संगीतमय सुंदरकांड में भाग लिया। इस दौरान महराजा अग्रसेन व कुलदेवी माता महालक्ष्मी की आरती व पूजन किया।
महाराजा अग्रसेन जयंती पर स्थानीय गेस्ट हाउस में अग्रवाल सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में समिति के संरक्षक योगेश अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने संपूर्ण विश्व को अहिंसा व शांति का संदेश दिया। सबसे पहले पशु बलि की प्रथा पर रोक लगाई। उन्हें विश्व में लोकतांत्रिक व्यवस्था का प्रतिपादक माना जाता है। उनके सिद्धांतों को अपनाकर अग्रवाल बंधुओं ने विश्वबन्धुत्व का संदेश दिया है। देश में कल्याणकारी कार्यक्रमों में अग्रवाल समाज अग्रणी भूमिका निभाता है। समिति के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाएं और उन्हें आधुनिकता के साथ ही धर्म से ही जोड़े रखें। इस मौके पर आशीष अग्रवाल, देवांशु अग्रवाल रामजी, पंकज गर्ग, दीपक मित्तल, अनिल मित्तल, पुनीत मित्तल, डॉ नितिन मित्तल, राजू अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अमन सिंहल, मधु सिंहल, भरत अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, लालजी प्रसाद, संदीप अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, डब्बू जी अग्रवाल, संतोष अग्रवाल नरेश अग्रवाल, मदन मोहन, शिवमोहन, बालमोहन, प्रीतम, विनीत अग्रवाल, कमल अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, महेश अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, मनोज मित्तल, महेश मामा, प्रदीप अग्रवाल, आकाश गर्ग, मोहित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।



