
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। दशम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर मंगलवार को मनोहरलाल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डीएम राजेश कुमार पांडेय ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों एवं उनके तीमारदारों से संवाद कर उनका हालचाल जाना और शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
डीएम राजेश पांडेय ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि आयुर्वेद भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है, जो शरीर, मन और आत्मा के संतुलन पर आधारित है। उन्होंने बताया कि आधुनिक युग में भी आयुर्वेद की प्रासंगिकता और महत्व और अधिक बढ़ गया है, क्योंकि यह केवल रोग का उपचार ही नहीं करता बल्कि रोगों की रोकथाम और जीवनशैली सुधार पर भी बल देता है। उन्होंने चिकित्सकों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक लोगों तक आयुर्वेदिक चिकित्सा की जानकारी और लाभ पहुंचाएं। साथ ही मरीजों से कहा कि आयुर्वेद केवल औषधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें योग, प्राणायाम, संतुलित आहार और दिनचर्या भी शामिल है। यह संपूर्ण जीवन दर्शन है, जो मनुष्य को स्वस्थ और संतुलित बनाए रखता है। कार्यक्रम में सीडीओ केके सिंह, एसडीएम विनय मौर्य, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अरुण कुमार गुप्त और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूजा सिंह राजपूत, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल आदि मौजूद रहे।



