बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। समिति पर डीएपी खाद की बोरी शासन द्वारा निर्धारित दाम से अधिक पर बेचने और आधार व खतौनी जमा करने के बाद भी खाद न दिए जाने की शिकायत किसान ने आईजीआरएस पोर्टल पर की है।
नगर के मोहल्ला भवानीराम निवासी राघवेंद्र सिंह यादव ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा कि उन्हें कुसमरा जालौन बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बी पैक्स लिमिटेड हरदोई राजा से डीएपी खाद की बोरी खेतों के लिए लेनी थी। आरोप लगाया कि जब वह समिति पर पहुंचे तो सचिव ने बताया कि खाद की बोरी 1365 रुपये की मिलेगी। जबकि शासन द्वारा इसका निर्धारित मूल्य 1350 रुपये है। खाद के लिए आधार कार्ड और खतौनी मांगी गई तो उन्होंने 16 सितंबर को अपना आधार कार्ड और खतौनी जमा कर दी। इसके बाद भी उन्हें खाद नहीं दी गई आज कल कहकर उन्हें लौटा दिया जाता है। सोमवार को जब वह समिति पर पहुंचे तो सचिव ने बताया कि उसकी खतौनी खो गई है अब उसे खाद नहीं मिलेगी। खाद न मिलने से वह परेशान हैं। खेतों में खाद की जरूरत है और समय निकलता जा रहा है। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित रेट पर खाद दिलाने की मांग अधिकारियों से की है।



