
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। सरकार लगातार पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए प्रयास कर रही है ताकि लोगों को स्वच्छ और शुद्ध हवा मिल सके। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर जुर्माना तक लगाया जाता है। बावजूद इसके, जालौन के बंगरा मार्ग पर छिरिया सलेमपुर गांव के पास चार साल से संचालित गिट्टी प्लांट सरकार की मंशा पर पानी फेर रहा है।
छिरिया सलेमपुर गांव के पास पुल के बगल में सड़क बनाने के लिए प्लॉट लगा है। यह प्लांट लगभग चार साल से चल रहा है। इस प्लांट से लगातार धुआं और डस्ट निकलती है। धुआं, हवा में प्रदूषण फैला रहा है तो गिट्टी की उड़ती डस्ट से ग्रामीणों का सांस लेना मुश्किल होता है। ग्रामीण रनजीत, बबलू आदि ने बताया कि प्लांट से निकलने वाले धुएं और धूल के कारण आसपास खेतों में काम करने वाले किसानों को दिक्कत होती है। सिर्फ छिरिया सलेमपुर ही नहीं, बल्कि मलकपुरा और लहररुआ आदि गांव के लोग भी इस प्रदूषण से प्रभावित होते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार विभाग लगातार शिकायतों के बाद भी अनजान बने हुए हैं। इस बाबत एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने बताया कि वह मामले की जानकारी लेकर संबंधित विभाग से बात करेंगे और नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



