बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। नगर में शारदीय नवरात्रि का आरंभ श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ, लेकिन नगर की जनता को पहले ही दिन बिजली-पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। सोमवार तड़के से ही नगर की बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई, जिससे भक्तों को धार्मिक अनुष्ठानों और दैनिक कार्यों में असुविधा हुई।
सोमवार की सुबह लगभग पांच बजे से रोस्टिंग के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। निर्धारित एक घंटे की जगह इस बार करीब सवा घंटे तक कटौती जारी रही। इससे ब्रह्म मुहूर्त में मंदिरों में मंगला आरती में शामिल होने जा रहे भक्तों को अंधेरे में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। महिलाओं और बुजुर्गों को खासतौर पर परेशानी हुई। इकेस बाद उरई मार्ग स्थित बिजलीघर के 10 एमवीए के केबल में अचानक फाल्ट आ गया। इस कारण नगर की बिजली आपूर्ति करीब डेढ़ घंटे ठप हो गई। ऐसे में सुबह लगभग ढाई से तीन घंटे तक बिजली नहीं रही। बिजली आपूर्ति रुकने का सीधा असर नगर की जलापूर्ति पर पड़ा और लोग नवरात्रि के पहले ही दिन पीने के पानी से भी वंचित हो गए। दोपहर में भी लगभग 12 बजे रोस्टिंग हो गई जो लगभग दो घंटे तक रही। इसके बाद भी बिजली के आने जाने का सिलसिला बना रहा। नवरात्र के पहले दिन ही बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित होने से नगरवासियों में रोष देखा गया। भक्त अखिलेश, यश बाथम, प्रतीकांत, शैलेंद्र कुमार, अक्षत आदि ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बार-बार मांग के बावजूद सुबह और शाम की कटौती बंद नहीं की जा रही है। नवरात्र जैसे पावन पर्व पर पर भी समय से बिजली नहीं मिल पा रही है। उन्होंने पर्व के दौरान बिजली कटौती बंद किए जाने की मांग अधिकारियों से की है। जेई नवीन कंजोलिया ने बताया कि केबल में फाल्ट आने के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी। रोस्टिंग उच्च अधिकारियों द्वारा तय की जाती है, इसलिए स्थानीय स्तर पर इसमें बदलाव संभव नहीं है।
-जालौन। कटरा मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति के लिए लगे नलकूप का पैनल खराब होने से सुबह से ही मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति बंद हो गई। दिन भर लोग परेशान हुए। विभाग ने पैनल खुलवाकर उसे सही कराने के लिए भेजा। तीन दिन पूर्व इसकी मोटर खराब होने से पयेजल आपूर्ति बाधित हुई थी। जेई आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि पैनल खराब होने से दिक्कत आई है। पैनल को सही कराया जा रहा है। शाम तक आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।



