
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नवरात्र के पर्व पर बिजली व्यवस्था बाधित होने से आक्रोशित हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और बिजली व्यवस्था सुचारू किए जाने की मांग की है। इस दौरान युवाओं ने तहसील के सामने लगभग 20 मिनट तक रोड भी जाम किया। एसडीएम के आश्वासन व ज्ञापन लेने के बाद जाम समाप्त हुआ।
इस समय नगर में तकरीबन आधा सैंकड़ा स्थानों पर देवी प्रतिमाएं स्थापित हैं। सुबह शाम यहां पूजा व आरती होती है। सुबह से ही महिलाएं पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगती हैं और यह सिलसिला देर रात तक चलता रहता है। नवरात्र के पहले दिन ही नगर की बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई थी। पहले दिन रोस्टिंग के अलावा दिन व रात में बिजली की आवाजाही बनी रही। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर नगर के लोगों में रोष था। जिसको लेकर मंगलवार की सुबह तकरीबन 11 बजे विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी अनुराग तिवारी, मानवेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में गोलू द्विवेदी, निशांत, गोलू कुशवाहा, वंशराज चौधरी, शिवम पांचाल, ओम सेंगर, अनुराग चौधरी, अखिलेश बाथम, शिवम द्विवेदी, निखिल गौर आदि तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां एसडीएम जनता दरबार में व्यस्त थे। जब उन्होंने एसडीएम से ज्ञापन लेने के कहा तो एसडीएम ने बताया कि जनता दरबार चल रहा है। इसके समाप्त होने के बाद वह ज्ञापन ले लेंगे। इससे नाराज होकर लगभग आधा सैंकड़ा युवा तहसील परिसर के बाहर सड़क पर जाम लगाकर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। इसकी जानकारी जब एसडीएम को हुई तो वह तुरंत वहां पहुंचे और ज्ञापन लिया। पदाधिकारियों ने बताया कि खासतौर पर पूजा अर्चना के समय बिजली की कटौती जा रही है। इसे बंद किया जाए। एसडीएम ने बताया कि वह जनता दरबार में फरियादियों की समस्याओं को सुन रहे थे। बिजली की रोस्टिंग झांसी से निर्धारित की जाती है, इसके लिए उन्होंने पत्र लिखा। ताकि नवरात्र के पर्व पर सुबह व शाम निर्बाध बिजली आपूर्ति ििमल सके। इस मौके पर रूद्र प्रताप, बृजेंद्र सिंह बघेल, अंशू गौतम, दिव्यांशु राजावत, श्यामू सिंह, ऋषभ कुमार, कृष्णा तिवारी आदि मौजूद रहे।



