
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। नगर के कटरा मोहल्ले में स्थित जल संस्थान के ट्यूबवेल की मोटर बार-बार खराब हो जाने से आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों के लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। उमस भरी गर्मी में पानी की समस्या ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पास स्थित इस ट्यूबवेल से कटरा, गणेशजी, ओझा, हिरदेशाह, सहावनाका और पहलवानबाड़ा जैसे घनी आबादी वाले मोहल्लों में जलापूर्ति की जाती है। लेकिन मात्र तीन माह में मोटर छह बार फुंक चुकी है, जिससे जल संकट गहराता जा रहा है। अशफाक राईन, आयुष श्रीवास्तव, अफजाल अहमद, रोहित साहू, प्रदीप तिवारी और रितिक गुप्ता ने बताया कि बार बार मोटर फुंकने से मरम्मत करा दी जाती है। लेकिन स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते मोहल्ले के लोग बार बार परेशान हो रहे हैं। इससे सुबह-शाम लोगों को पीने और घरेलू उपयोग के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। महिलाओं और बच्चों को हैंडपंप की लाइन में घंटों इंतजार करना पड़ता है। तब कहीं जाकर एक दो बाल्टी पानी मिल पाता है। लोगों का कहना है कि पुरानी मोटर के स्थान पर नई मोटर लगाई जाए या फिर चुंगी नंबर चार के पास बने नए नलकूप को चालू कराया जाए, ताकि इस समस्या से स्थायी राहत मिल सके। इस बाबत जेई आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मोटर को खोलकर मरम्मत के लिए भेजा गया है। उसके आते ही फिट कराकर जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।



