ऐतिहासिक रामलीला भवन में 173वें श्रीरामलीला महोत्सव का वेदमंत्रोच्चारण और गणेश पूजन के साथ हुआ शुभारंभ

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। नगर के ऐतिहासिक रामलीला भवन में 173वें श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारंभ बुधवार की देर शाम वेदमंत्रोच्चारण और गणेश पूजन के साथ हुआ। गणेश पूजन आचार्य महेश अवस्थी द्वारा संपन्न कराया गया, जबकि समिति अध्यक्ष शशिकांत द्विवेदी ने भगवान गणेश की स्थापना कर पूजा-अर्चना की और रामलीला के सफल मंचन के लिए भगवान हनुमान से आशीर्वाद की प्रार्थना की।
इस बार में नगर में रामलीला का 173वां मंचन है। रामलीला का आयोजन समिति के मंत्री पवन चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार रामलीला मंचन में उत्तर भारत के प्रसिद्ध कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। 19 सितंबर को रामजन्म होगा। 22 सितंबर को धनुष यज्ञ की लीला आकर्षण का केंद्र होगी, जिसमें परशुराम-लक्ष्मण संवाद विशेष रूप से मंचित किया जाएगा। 23 सितंबर को दिन में राम कलेवा का आयोजन रामलीला भवन में होगा। 25 सितंबर को नगर के ऐतिहासिक मुरली मनोहर तालाब पर श्रीराम-केवट संवाद और श्रीराम-भरत मिलाप की लीला का मंचन होगा। 28 सितंबर को सीता की खोज और लंका दहन की लीला का मंचन होगा। 30 सितंबर को लक्ष्मण शक्ति और कालनेमि की माया का मंचन होगा। वहीं दो अक्टूबर को शाम पांच बजे से दशहरा मेला और रावण वध की भव्य लीला श्रीबाराहीं देवी मेला ग्राउंड पर आयोजित होगा। रामलीला मंचन में राम की भूमिका में मनोज तिवारी, सीता की भूमिका बृजेश शर्मा, सीपू पाराशर व सत्यव्रत तिवारी लक्ष्मण की भूमिका में होंगे। हनुमान की भूमिका संतोष गुसाई, परशुराम की भूमिका संदीप मिश्रा एवं रावण की भूमिका में उमेश होगें। मंचन का निर्देशन पंडित प्रयाग गुरु उरगांव करेंगे, जबकि संचालन राजकुमार मिझौना के जिम्मे रहेगा। अन्य भूमिकाओं में रमेशचंद्र दुबे, राजकुमार आचार्यजी, श्याम जादौन, उमेश दुबे, भानु शर्मा आदि रहेंगे। हास्य कलाकार टिल्लू मस्ताना दर्शकों को गुदगुदाएंगे और स्त्री पात्रों की भूमिकाओं में तितली रानी व योगेंद्र बाबू, छोटू रहेंगे। नगर में रामलीला महोत्सव की शुरुआत के साथ ही भक्तिमय और सांस्कृतिक माहौल बन गया है।



