
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। पट्टे की जमीन पर गांव के ही कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं और उसका लाभ ले रहे हैं। पीड़ित पट्टा धारकों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर पट्टा की जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम भदवां निवासी अमर सिंह, मुन्ना, रामदास, विनोद कुमार, प्रेमकुमार, रामाधार, बृजकिशोर, शिवप्रकाश, रमेश कुमार परशुराम, मुन्नी देवी, सोमवती, गोरी बहू आदि ने तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर बताया कि फरवरी 1999 में गाटा संख्या 156, 375, 407 व 437 में गांव के 35 लोगों को सरकार की ओर से पट्टों का आवंटन किया गया था। इस पर जो लोग इन पट्टों पर कब्जा किए थे उन्होंने आपत्ति लगाई थी। स्थानीय स्तर से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में अपील की गई थी। लेकिन फैसला पट्टा धारकों के पक्ष में आया था। इसके बाद भी जो लोग इन पट्टों पर कब्जा किए हुए हैं, वह अपने कब्जे नहीं हटा रहे हैं। उल्टा झगड़े पर आमादा हैं। बताया कि 26 सालों से वह पट्टा लेने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन अब तक पट्टे की भूमि उन्हें नहीं मिली है। पीड़ितों ने तहसीलदार से पट्टों पर अवैध कब्जे को हटवाने और पट्टे की जमीन आवंटियों के दिलाने की मांग की है। साथ ही 26 सालों से इन पट्टो पर लाभ प्राप्त कर रहे लोगों से लाभांश भी दिलाने की मांग की है।



