बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट कर उसे धमकाने की शिकायत पीड़ित पत्नी ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दमा निवासी किरन देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति संतोष कुमार शराब के नशे में रहते हैं। घर पर कोई ध्यान नहीं देते हैं। जिससे घर का माहौल भी खराब हो रहा है। कई बार समझाने की कोशिश की है। समझने के बजाय उल्टा वह मारपीट कर देते हैं। आरोप लगाया कि गुरूवार की सुबह घर के काम करते समय पति शराब के नशे में आए और गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर न सिर्फ मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच जांच शुरू कर दी है।



