जालौन

प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिवस पर स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

बबलू सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल द्वारा किया गया। शिविर में 611 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त निदेशक डॉ. जयप्रकाश, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल और भाजपा नगर अध्यक्ष अभिनय सिंह राजावत ने फीता काटकर किया। इस दौरान डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि अभियान का उद्देश्य महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसमें ईएनटी, नेत्र, रक्तचाप, मधुमेह और दंत जांच के साथ-साथ मुख, स्तन और ग्रीवा कैंसर की जांच, गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, एनीमिया स्तर की जांच, टीबी और सिकल सेल की जांच जैसी सेवाएं शामिल हैं। स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच के लिए मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना नामांकन, आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल कार्ड और आभा आईडी कार्ड पंजीकरण की सुविधा भी दी गई। साथ ही, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए मोटापा कम करने, स्थानीय भोजन को प्रोत्साहित करने, मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण और प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल जैसे विषयों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। शिविर में आए 611 मरीजों का स्वास्स्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं और 10 टीबी रोगियों को पोषण पोटली प्रदान की गई। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. अरविंद भूषण, सीएचसी अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता, डॉ. राजीव दुबे, डॉ. सहन बिहारी गुप्ता, डॉ. विनोद राजपूत, डॉ. योगेश आर्या, डॉ. हरिशरण, डॉ. गीताांजली, डॉ. पूजा राजपूत, डॉ. रंजीत परिहार, अवधेश राजपूत, पीएन शर्मा, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button