बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। अतिरिक्त दहेज में कार न मिलने पर ससुरालियों ने मारपीट करके विवाहिता को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काशीनाथ निवासी ज्योति तोमर ने पुलिस को बताया कि उसके पिता अरविंद ने उसकी शादी वर्ष 2017 में मध्य प्रदेश के गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम सुहास निवासी अनेक सिंह के साथ की थी। शादी के बाद कुछ समय तक तो सब ठीक रहा। इसके बाद ससुलारियों ने अतिरिक्त दहेज में कार की मांग शुरू कर दी। पिता की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह उनकी कार की मांग को पूरा कर सकें। जब यह बात ससुरालियों को बताई तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। उसे लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। नाते, रिश्तेदारों के समझाने के बाद भी उनमें सुधार नहीं हुआ। कुछ दिन पूर्व ससुरालियों ने स्त्रीधन छीनकर उसे घर से निकाल दिया। अब वह पिता के यहां रह रही है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति अनेक सिंह, ससुर रामवीर व सास गिरिजा देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।



