बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। घर में अकेली पत्नी के साथ अभद्रता कर उसे धमकाने का आरोप लगाते हुए पति ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वीरपुरा निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि बीती 14 सितंबर की रात करीब आठ बजे उसकी पत्नी घर में अकेली थी। तभी गांव के तीन युवक वहां आए और पत्नी के साथ गाली, गलौज करने लगे। पत्नी ने जब उन्हें गाली देने से रोका तो जान से मारने की धमकी देने लगे। पत्नी के चिल्लाने पास आसपास के लोग आए तो मारपीट व जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। घर वापस लौटने पर पत्नी ने इसकी जानकारी दी। पति की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।



