जालौन

आम रास्ते पर अतिक्रमण की प्रधान व ग्रामीणों ने की शिकायत

बबलू सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। आम रास्ते पर अतिक्रमण कर कूड़ा कचरा डालने और जानवर बांधने की शिकायत प्रधान समेत ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर की है। एसडीएम ने लेखपाल को समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए हैं।
तहसील क्षेत्र के ग्राम कैंथ प्रधान राघवेंद्र सिंह के साथ कौशल किशोर कमलेश, योगेश, धर्मेंद्र, कलू, नरेंद्र, बलराम, हरीशंकर, मूलचरन, संतोष आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में आम रास्ता है जिससे होकर वाहन निकलते हैं। किसान अपने कृषि उपकरण भी इस रास्ते से होकर ले जाते हैं। लेकिन गांव के ही लगभग एक दर्जन लोगों ने इस आम रास्ते के सीसी रोड पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। घरों के सामने आम रास्ते पर खूंटे गाड़कर अपने जानवरों को बांध देते हैं। जिससे सड़क पर गंदगी फैलती है। इतना ही नहीं जानवर बंधे होने से वाहन निकालने में भी दिक्क्त होती है। महिलाएं और बच्चे भी कभी कभी इन जानवर तक पहुंच जाते हैं जो उन्हें चोटिल कर देते हैं। रास्ते पर कूड़ा कचरा डालकर गंदगी भी फैलाते हैं। जब अतिक्रमणकारियों को जानवर बांधने और कूड़ा करकट फैलाने से रोका जाता है तो वह झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। वहीं, एसडीएम ने लेखपाल को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button