बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। गोतस्करी और पशु क्रूरता के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को पकड़ा था। जबकि दो लोग भाग निकले थे। पुलिस ने मामले में आरोपी चौथे व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
बीती आठ सितंबर की सुबह लौना रोड पर एक डीसीएम में 14 गोवंशीय पशुओं को तस्करी के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की ओर ले जाया जा रहा था। पशुओं को क्रूरतापूर्वक डीसीएम में बांधा गया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लौना रोड पर पेट्रोल टैंक के समीप डीसीएम को पकड़कर जब उसकी तलाशी ली थी तो उसमें से पुलिस ने 14 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया था। जिन्हें क्रूरतापूर्वक बांधा गया था। पुलिस ने मौके से इब्राहीम व सलमान मोहल्ला पुरावली दरवाजा तकिया लखना, थाना बकेबर जनपद इटावा को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। जबकि दो लोग मौके का फायदा उठाकर भाग निकले थे। मामले में भागे हुए एक व्यक्ति उदोतपुरा निवासी राजेश कुमार को 10 सितंबर को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया था। जबकि कहीं बाहर भागने की फिराक औरैया रोड पर चुंगी नंबर चार के पास खड़े चौथे व्यक्ति ग्राम छाानी खास निवासी छविराम को एसआई अजयवीर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि मामले में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।



