बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ महिला व दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया।
सिरसाकलार निवासी प्रियंका पुत्री कमलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 15 मई 2022 को रसकेंद्र निवासी ग्राम हरीपुरा के साथ हुआ था। पिता ने उपहार स्वरूप दो लाख रुपये नकद व घर गृहस्थी का सामान एवं बाइक दी थी। इसके बाद भी पति रसकेंद्र ससुर मुन्नालाल, सास गुड्डी देवी दिये गये सामान व रुपयो से संतुष्ट नही थे और 50 हजार रुपये नकद की मांग करने लगे। वैवाहिक जीवन खराब न हो और लोक लाज के भय से वह सब सहती रही। लेकिन उनमें सुधार नहीं हुआ उल्टा प्रताड़ना बढ़ती रही। 15 सितंबर को उसके पिता उससे मिलने हरीपुरा आए थे। इसी दौरान 50 हजार रुपये न लाने पर ससुरालीजन उसके साथ मारपीट करने लगे। पिता कमलेश कुमार व चाचा राजेश कुमार ने बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी हाथापाई पर आमादा हो गए। पिता ने यूपी 112 को सूचना दी। पुलिस के समझाने पर भी नहीं माने और स्त्रीधन छीनकर उसे पिता के साथ भेज दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।



