बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। गांव में बने कुआं के आसपास बाउंड्री और जाल न होने की वजह से हादसे का डर बना रहता है। ग्रामीण न एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम दहगुवां निवासी सुरेंद्र सिंह, शिवचरन आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में एक पुराना कुआं बना हुआ है। इस कुंऐ का अब उपयोग नहीं होता है। लेकिन कुंऐ के आसपास बच्चे खेलते रहते हैं और जानवर भी पहुंच जाते हैं। कुंऐ के आसपास बाउंड्री नहीं है और न ही कुएं पर जाल बना हुआ है। जिससे लगातार हादसे की आशंका बनी रहती है। बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्ण कुएं में गिरकर गोवंशीय पशु की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं कुछ वर्ष पूर्व गांव की दो महिलाएं भी चोटिल हुई थीं। गांव के लोग कई बार कुंऐ के आसपास बाउंड्री बनवाने और सेफ्टी जाल डलवाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए जनहित में कुंऐ के आसपास बाउंड्री बनवाने और कुंऐ के ऊपर सेफ्टी जाल डलवाने की मांग की है।



