बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। शराब के नशे में मोहल्ले के लोगों के साथ अभद्रता व मारपीट किए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसमरा निवासी रिषभ कुमार सोमवार की सुबह शराब के नशे में मोहल्ले में खड़ा होकर आने जाने वाले लोगों के साथ अभद्रता करते गाली, गलौज कर रहा था। जब कुछ लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो वह मारपीट करने लगा। जिसकी सूचना मोहल्ले के लोगों ने यूपी 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।



