
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। शारदीय नवरात्र की तैयारियों को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सोमवार को एसडीएम विनय कुमार मौर्य को ज्ञापन सौंपा। इसमें नगर की सफाई, मार्गों की मरम्मत, बिजली और प्रकाश व्यवस्था सुधारने सहित गौवंशों एवं आवारा जानवरों पर रोक लगाने की मांग की गई।
विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष अनुराग तिवारी, बजरंग दल के नगर संयोजक मानवेंद्र सिंह परिहार समेत गोलू द्विवेदी, अभिषेक कुशवाहा आदि ने ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम को बताया कि 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है। इस दौरान नगर में विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा की मूर्तियां स्थापित की जाती हैं और झांकियां निकाली जाती हैं। मूर्तियों को ट्रैक्टर आदि से ले जाया जाता है, ऐसे में सड़कों के गड्ढों के कारण मूर्तियां खंडित होने की आशंका रहती है। इसलिए चुर्खी मार्ग समेत नगर के अन्य प्रमुख मार्गों की मरम्मत कर उन्हें गड्ढामुक्त कराने की मांग की गई। इसके अलावा मंदिरों और दुर्गा पंडालों के आसपास साफ-सफाई सुनिश्चित करने, नवरात्र के दौरान मांस एवं अंडे की दुकानों को बंद रखने और धार्मिक स्थलों और झांकियों के मार्गों की विशेष सफाई कराने की मांग की गई। मांग करते हुए कहा कि नवरात्र के दिनों में सुबह चार से नौ बजे और शाम पाचं से रात नौ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित न हो। साथ ही नाले-नालियों की सफाई कर उनमें दवा का छिड़काव कराने की भी मांग की। पदाधिकारियों ने नगर की प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने और सभी बिजली खंभों पर एलईडी बल्ब लगाने की मांग भी रखी। वहीं, प्रमुख देवी मंदिरों, सब्जी मंडी और नगर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा जानवरों व आवारा कुत्तों पर रोक लगाने की बात कही गई। संगठनों ने पर्व के दौरान युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा की भी मांग की। इस मौके पर रवि कुमार, गोलू कुशवाहा, निशांत अवस्थी, सोनू याज्ञिक और अखिलेश बाथम आदि मौजूद रहे।



