
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। जालौन बालिका इंटर कॉलेज की नवीन प्रबंध समिति का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष पद पर रामराजा निरंजन और प्रबंधक पद पर मधु सिंघल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
चुनाव अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में संपन्न दो दिवसीय चुनाव प्रक्रिया के दौरान जितेंद्र सिंह राजपूत पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्ष के लिए रामराजा निरंजन के नाम का प्रस्ताव शशिकांत द्विवेदी ने व समर्थन महेशचंद्र सिंघल ने किया। प्रबंधक के लिए मधु सिंघल के नाम का प्रस्ताव दीपक कुमार मित्तल ने व समर्थन गिरीश कुमार गुप्ता ने किया। उपाध्यक्ष पद के लिए शशिकांत द्विवेदी, उपप्रबंधक पद के लिए दीपक कुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष पद के लिए अरुण द्विवेदी, कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए विनय कुमार माहेश्वरी, प्रदीप तिवारी दीपू, सत्येंद्र खत्री, गिरीश गुप्ता, पवन कुमार अग्रवाल, रईस ठेकेदार, सत्येंद्र पाल सिंह के अपने अपने नामांकन चुनाव अधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किए। इन सभी पदों पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नामांकन न किए जाने से सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। बता दें, निवर्तमान प्रबंधक महेशचंद्र सिंहल पिछले 20 वर्षों से जालौन बालिका इंटर कालेज के प्रबंधक का महत्वपूर्ण दायित्व निभा रहे थे। चुनाव प्रक्रिया के दौरान निवर्तमान प्रबंधक निरंजन लाल माहेश्वरी, जितेंद्रपाल सिंह, ओंकार निरंजन, सुनील सुहाने, सुशील गुप्ता, देवांशु अग्रवाल रामजी, महेंद्र सिंह गुड्डन, गुड्डू भदौरिया, असलम सिद्दीकी, जाहिदउल्ला अंसारी, सुलेमान अंसारी, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित शिक्षाविद् कृष्णाश्री गुप्ता, अर्चना श्रीवास्तव, प्रदीप त्रिपाठी, शिवराम महाजन, सुनील द्विवेदी आदि मौजूद रहे।



