
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। मोहल्ले में आम रास्ते पर पानी भरा हुआ है। जिससे ग्रामीणों को निकलने में दिक्कत होती है। ग्रामीण ने जन निकासी की व्यवस्था कराने की मांग डीएम को शिकायती पत्र भेजकर की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी कुलदीप कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उनके मोहल्ले में सीसी रोड पड़ी है। यह आम रास्ता है जो उनके घर के सामने से निकली है। सीसी रोड डालने के बाद यहां जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे बारिश होने पर सड़क पर ही जलभराव हो जाता है। इस समय बारिश का मौसम चल रहा है। बारिश के मौसम में यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है। मोहल्ले के अन्य लोगों को भी आवागमन में दिक्कत होती है। बच्चे भी घर के बाहर नहीं खेल पाते हैं और महिलाएं को भी निकलने में दिक्कत होती है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस स्थान पर जल निकासी की उचित व्यवस्था कराई जाए ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो।



